IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता दिखाई दे रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में घने बादल छाए रहे। वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली है। दूसरी ओर बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में देर रात आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं सड़कों और गलियों में जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

Weather Alert : इन राज्यों में अगले 24 घंटे होगी गरज के साथ भारी बारिश,  जानिए अपने शहर का मौसम मिजाज | DELHI - HINDI NEWS

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है। हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में भी कई स्थानों पर तेज आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में भी तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read – Anjali Arora: MMS के बाद अंजलि अरोड़ा का एक और वीडियो हुआ वायरल, इस बार वीडियो में कुछ ऐसा करती हुई आई नजर

दिल्ली में बिगड़ा मौसम का मिजाज

दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में कल से अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां दिख सकती हैं। इस कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 21 से 25 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

Weather Alert: घरों में रहे कैद, इन राज्यों में अगले 24 घंटे होगी गरज के साथ  भारी बारिश - Times Bull

देश में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा हैं। कई राज्यों में लोगो को गर्मी काफी हद तक सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आज के दिन पारा 44 के पार पहुंच गया है। हालांकि, कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जाहिर की है। देश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी का सितम अब प्रारंभ हो गया है। नई दिल्ली से लेकर ओडिशा तक हर राज्य में पारा आए दिन बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए तो हीटवेव की बात तक कह दी है। हालांकि, आए दिन बढ़ते टेंपरेचर के दौरान मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

लोगों को हीटवेव का भी सामना करना पड़ रहा है।

देश की राजधानी सहित अप्रैल माह में बढ़ते टेंपरेचर ने लोगों की परेशानियां काफी हद तक बढ़ा दी है। उत्तरी राज्यों से लेकर पूर्वी राज्यों तक भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं विगत दो दिनों से राजधानी का पारा 44 डिग्री से अधिक बना हुआ है। वहीं इस बढ़ते टेंपरेचर के साथ लोगों को हीटवेव का भी सामना करना पड़ रहा है।

Europe Heatwave: यूरोप के लोगों को करना पड़ रहा है अप्रत्याशित भीषण गर्मी  का सामना, ब्रिटेन में प‍िघल गया रनवे, तस्वीरों में देखें हालत - Europe Is  Becoming a ...

उत्तर-दक्षिण से लेकर पूरब और पश्चिम तक इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से करवट बदलता दिख रहा है,जिसके चलते कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली व चारों ओर के इलाकों में देर रात आंधी के साथ मामूली बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जहां अभी भी बादल छाए हुए हैं।

Also Read – जबलपुर में खराब मौसम के कारण CM शिवराज का कार्यक्रम निरस्त

इसके अतिरिक्त पश्चिमी यूपी से अवध तक रात में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे जगह-जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक जाम की कंडीशन बनी रही, दूसरी तरफ तार टूटने से बिजली में हुई कटौती ने लोगों का जीना कठिन कर दिया। दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश ने मौसम को काफी हद तक खुशनुमा कर दिया हैं। वहीं इस दौरान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ तेज वर्षा का अलर्ट चेतावनी जारी कर दिया है।

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Haryana Weather Update: भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, हरियाणा के  इन शहरों में अगले 48 घंटे राहत नहीं - Meteorological department alert  regarding heavy rain know weather forecast in

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत यूपी और राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है, जिसके बाद इन राज्यों में आंधी तूफान और गरज के साथ तेज बारिश होने की प्रबल आशंका व्यक्त की है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ओले के साथ तेज वर्षा होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ही ही 22 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।