पानी में Smartphone या Tablet गिरने पर आज़माएँ ये तरीका, घर पर हो सकता है सही

Share on:

Smartphone या Tablet अगर पानी में गिर जाये तो कुछ बातों का खास ख्याल रखने से घर पर ही Smartphone सही होने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकतर इस स्थिति में, यूजर्स कुछ गलती कर बैठते हैं और इसकी वजह से उन्हें नुकसान भी हो जाता है। इस आर्टिकल से हम आपको बातएंगे की ऐसी स्थिति में क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।

स्मार्टफोन या टैबलेट मौजूदा समय में हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल काम तक इन्हीं के जरिये पूरे होते हैं और ऐसे में इनका ख्याल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है। हमारी गलती की वजह से कई बार पानी में गिर जाता है और हमें काफ़ी परेशानी हो जाती है। आपको बताते हैं की ऐसी स्थिति में कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।

फोन या टैबलेट अगर पानी में गिर जाये तो सबसे पहले उसे बंद कर देना चाहिए। यह करने से डिवाइस में शार्ट सर्किट नहीं होगा । फोन के एक्सेसरीज को अलग करने में समझदारी है। फ़ोन के कवर या अन्य चीज़ों को फ़ोन से अलग कर दें। इसके अलावा डिवाइस की बैटरी को अगर अलग किया जा सके तो उसे भी अलग कर दें। फ़ोन को जल्दी सुखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्यूंकि ऐसे में फ़ोन के डैमेज होने की सम्भावना ज़्यादा होती है। इसके बाद अपने भीगे हुए फ़ोन को चावल में दबाकर रखें। ऐसे में चावल फ़ोन के अंदर के पानी को सोख लेता है और डिवाइस जल्दी ठीक हो जाती है।