IE Powerful people : भारत के सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची जारी, टॉप पर ‘PM मोदी’, विराट कोहली और राहुल गांधी को मिला यह स्थान..

ravigoswami
Published on:

भारत के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी हो गई है. इस सूची में देश भर के सभी क्षेत्रों के हस्तियों को शामिल किया गया है. इस सूची में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नंबर पर जगह बनाई है. टॉप 10 में शामिल होने वाली हस्तियों की बात करें तो गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के नेता भी शामिल हैं. साथ ही मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को भी टॉप 10 में जगह मिली है.

दरअसल, यह सूची द इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की है जिसमें 2024 के सबसे शक्तिशाली 100 भारतीयों के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में पीएम मोदी को पहले नंबर रखा गया है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 16वें पायदान पर जगह मिली. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18वें नंबर पर रखा गया है.

टॉप 10 में शामिल होने वाली हास्तियां
पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी हर गुजरते साल के साल के साथ और अधिक मजबूत और शक्तिशाली होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 95.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं उन्होंनें पहले नं पर अपनी जगह बनायी है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, जे पी नड्डा, गौतम अडानी टॉप.10 में हैं.

बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल
बॉलीवुड की हस्तियों को भी इस लिस्ट में जहग मिली है. जहां मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की रैंकिग में गिरावट हुई है और वह अब 87 से 99 रैंक पर पहुंच गए है. वहीं किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूक खान की रैंकिग में सुधार हुआ है और वह 50 से 29 वें स्थान पर पहुंच गए है. अभिनेत्री आलिया भट्ट की बात करें तो वह पिछली रैंक 99 से सुधार करके 79 पर पहुंच गए है.