इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आज सिटी बस ऑफिस में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त उद्यान श्री ऋषभ गुप्ता, सिटी इंजीनियर श्री दिलीप सिंह चौहान, उपायुक्त श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी, श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, श्री चेतन पाटील समस्त उद्यान दरोगा एवं सुपरवाइजर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर शहर में स्थित उद्यानों की समीक्षा बैठक के दौरान वर्तमान में उद्यानों में कार्यरत कंपोस्ट के संबंध में झोन वार जानकारी दी गई। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान समस्त उद्यान दरोगा एवं सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि उद्यानों में बनाए गए कंपोस्ट पिट अनिवार्य रूप से कंपोस्ट खाद का निर्माण करे, एवं उद्यान से निकलने वाले सूखे कचरे का कंपोस्ट पिट के माध्यम से ही निपटान किया जाना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा उद्यानों की आवश्यक रंगाई पुताई एवं संधारण कार्य करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा शहर में स्थित डिवाइडर ग्रीन बेल्ट एवं जहां पर भी निगम द्वारा पौधारोपण किया गया है ऐसे स्थानों का आवश्यक रूप से संधारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सेंटर डिवाइडर फुटपाथ मीडियन आदि की रंगाई पुताई का कार्य सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ करें जिससे कि यातायात में भी परेशानी नहीं होगी और कार्य भी आसानी से सुचारू रूप से संपन्न हो सकेगा!