Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले राज्य में ‘सीडी कांड’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद हनीट्रैप की यह सीडी देखी है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं. अब कमलनाथ के इस बयान पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है. गृहमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “माननीय कमलनाथ जी, मेरे हिसाब से तो आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है. मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप अश्लील सीडी देखेंगे, ये उम्मीद मुझे नहीं थी.
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला करते हुए ही आगे कहा, “ऐसी सीडी क्यों देख रहे हो? इसको घर के अंदर क्यों रखा हुआ है? सीडी क मीडिया को सौंप दो या अदालत में दे दो. एसआईटी को ही दे दो, लेकिन आज तक घर में क्यों रखी है, ये समझ नहीं आ रहा.
कमलनाथ को बताया पलटनाथ
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो एक हफ्ते में दूसरी बार अपने बयान से पलट गए हैं. पूरा प्रदेश जानता है कि 10 दिन में दो लाख कर्जा माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदलने के बयान से पलटे, नौजवानों के बेरोजगारी भत्ते से पलटे. ये पलटनाथ जी हैं. पेनड्राइव किसी के पास भी हो कमलनाथ ने क्यों कहा उनके पास है.
कमलनाथ ने मारा था यू-टर्न
दो दिन पहले ही कमलनाथ ने उनके पास हनीट्रैप की पेनड्राइव होने की बात कही थी. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपनी बात से यू-टर्न मार लिया था. उन्होंने कहा था कि मेरे पास पेनड्राइव नहीं है. पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो दिखाया था. मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता. 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने जांच करने के लिए कहा था. मैं पेनड्राइव रखना ही नहीं चाहता था. मैंने अधीकरियो को चेक करने के लिए कहा था. गोविंद सिंह को बीजेपी के लोगों ने या पुलिस ने ही सीडी दी होगी.
Also Read – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE: मध्यप्रदेश अजब भी है गजब भी है और सजग भी है – PM मोदी