हनुमान जी के इस मंदिर में पांच मंगलवार दर्शन करने पर होती है हर मनोकामना पूर्ण, दूर हो जाते हैं जीवन के हर संकट

Author Picture
By Swati BisenPublished On: May 20, 2025
Hanuman Bhata of Panna

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पवई तहसील में स्थित हनुमान भाटा धाम एक प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो दुर्गम पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ है। यह मंदिर न सिर्फ आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र माना जाता है, बल्कि इसकी प्राकृतिक छटा भी लोगों को अपनी ओर खींचती है। यहां की शांत और पावन वायुमंडल में कदम रखते ही भक्तों को आत्मिक शांति का अनुभव होता है।

चंदेल काल की प्राचीन मूर्तियों का घर

यह मंदिर अपनी ऐतिहासिकता के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां भगवान हनुमान की अद्वितीय आदमकद पाषाण प्रतिमा विराजमान है, जो चंदेल काल की मानी जाती है। उनके साथ ही नरसिंह भगवान, महाकाल और अन्य देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां भी यहां स्थित हैं। पास ही राधा रानी सरकार, श्रीराम-जानकी मंदिर, सिद्ध महाराज की समाधि, धूलिया मठ और माता कलेही का भी मंदिर है, जो इस क्षेत्र को एक विशाल धार्मिक परिसर बनाते हैं।

जनवरी मेले में उमड़ती है श्रद्धा की भीड़

हालांकि यह स्थल सालभर भक्तों से गुलजार रहता है, लेकिन जनवरी के महीने में लगने वाले भव्य मेले में यहां लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं। इस समय मंदिर परिसर में अपार ऊर्जा और आस्था की लहर दिखाई देती है।

पाँच मंगलवार का चमत्कार

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई श्रद्धालु लगातार पाँच मंगलवार तक इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। भक्तों का विश्वास है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना यहां खाली नहीं जाती। विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार के दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

हनुमान भाटा मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को ग्यारह सौ सीढ़ियाँ चढ़नी होती हैं। यह कठिन चढ़ाई भी लोगों की आस्था को नहीं डिगा पाती। मान्यता है कि जो भी भक्त श्रद्धा और समर्पण के साथ यह सीढ़ियाँ चढ़कर मंदिर तक पहुंचता है, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

प्रकृति की गोद में बसा आध्यात्मिक स्थल

यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। यहां की शांत और मनोहारी प्राकृतिक छटा हर आगंतुक को मानसिक शांति प्रदान करती है। हर वर्ष जनवरी माह में यहां विशाल मेला भी आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।