Hina Khan : टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हिना सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम करती है। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हिना की इन तस्वीरों ने फिर से हलचल मचा दी है। इस लेटेस्ट फोटोशूट में हिना किलिंग पोज देती हई नजर आ रही हैं। ये फोटो टाइम्स फैशन वीक के दौरान की है, जहां हिना अपने स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस लुक से जबरदस्त जलवे बिखेरतीं नजर आईं। हिना ने टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर सायशा शिंदे के लिए रैंप वॉक किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर की ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
रैंप वॉक करते हुए हिना के लुक और गेटअप की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का शानदार सा गाउन पहना हुआ है और उनके बालों का बन बनाया हुआ है। रेड कार्पेट का हिना ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। इन तस्वीरों में हिना अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं।
हिना खान के काम की बात करें तो वो इन दिनों कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही है। हिना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्हें टीवी के चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से खासा प्रसिद्धी मिली थी। सीरीयल में हिना ने अक्षरा की भूमिका निभाई थी।
इस किरदार ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई। आखिर में 7 साल बाद उन्होंने शो से अलविदा कह दिया और रियलिटी शो समेत फिल्मों में एंट्री ली। हिना खान ने नागिन-5 और कसौटी जिंदगी के नए सीजन में कोमोलिका का किरदार निभाया था।। निगेटिव रोल में भी हिना खान को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।