यहां मां-बाप और पति की मौजूदगी में होती है ‘नीलामी’, पंचायत में लगती है महिलाओं की ‘बोली’

ravigoswami
Published on:

मध्य प्रदेश के एक जिले की प्रथा के बारे में आपको बता रहे हैं। आप जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे। बेटियों के प्रति आज भी समाज की सोच बदली नहीं है। यहाँ एक जिले में पंचायत लगाकर बेटियों की नीलामी होती है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की एक कुप्रथा के बारे में बता रहे हैं। पंचायत में जहाँ बहू-बेटियों की बोली लगाई जाती है। बोली के लिए लाखों रुपये वसूल किए जाते हैं। जो सबसे अधिक बोली देता है, उसे बेटी और बहू सौंप दी जाती है। बेचने के लिया कोई दूसरा नहीं बल्कि घरवाले खुद सौदा करते हैं। पति, माता-पिता की मौजदूगी में सरेआम नीलामी होती है। शादी के बाद पति अपनी पत्नी का सौदा करता है।

आपको बता दें की वर्षों से यह कुप्रथा चलती आ रही है। इस प्रथा को नातरा झगड़ा कहा जाता है। लेकिन अब इसके खिलाफ पुलिस एक्शन लेने लगी है। एक मामला पिछले दिनों सामने आया जब एसपी ने एक शख्स को हनुमान मंदिर में ले जाकर माफी मंगवाई थी। इसकी कैद से महिला को आजाद करवाया गया था।