नई दिल्ली: दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही ओडिशा, मराठवाड़ा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें – वायु प्रदूषण गुणवत्ता पर प्रशिक्षण, सफाई मित्रों को किया जागरूक
दूसरी ओर दिल्ली की प्रदूषित की हवा ने चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली की हवा गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई है. वायु गुणवत्ता एजेंसी सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा कि “दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषक में पराली जलाने का योगदान छह फीसदी रहा जबकि बाकी प्रदूषण का कारण स्थानीय कारक रहे.”