भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, महिला का पति दूसरे शहर में काम करता है और ससुराल वाले उसे बेटा नहीं होने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
मृतका महिला की पहचान 28 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है। वह अपने पति, तीन बेटियों और सास-ससुर के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह घरवालों ने उसे फांसी पर लटका देखा। इसके अलावा उसकी तीनों बेटियां भी फांसी से झूल रही थीं। बताया जा रहा है कि, इस मामले में 5 साल की बेटी आराध्या और ढाई साल की सृष्टि की मौत हो गई है।
वहीं, एक बच्ची की हालत नाजुक है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का पति दूसरे शहर में काम करता है और वह अपनी पत्नी और बेटियों को छोड़कर चला गया था।
पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वाले उसे बेटा नहीं होने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। इस पूरे मामले में मृतका संगीता यादव के भाई नीरज ने ससुराल वालों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि बहन ने उसे पांच वाइस मैसेज भेजकर बताय था कि उसके तीन बेटियां हैं।
जानकारी के अनुसार, बेटे पैदा नहीं होने के कारण पति सहित ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और आए दिन उलाहना देते रहते हैं। उसका जीना भी दूभर कर दिया है। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले संगीता यादव ने देर रात अपने भाई नीरज को वाइस मैसेज भेजे थे, लेकिन वह सो गया था, जिस कारण मैसेज नहीं देख पाया था।