वानखेड़े में गूँज उठा हार्दिक का नाम, जीरो से बन गए हीरो

Shivani Rathore
Published on:

17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जब टीम इंडिया जीतकर आई तो उनका स्वागत काफ़ी भव्य तरह से हुआ। हार्दिक पांड्या के साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं होगा।

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। जिसके बाद अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की शुरुआत में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था। इस बात को लेकर मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस काफ़ी ज़्यादा नाराज़ हो गए थे। इस वजह से हार्दिक को वानखेड़े स्टेडियम में और देश भर में काफ़ी ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या मैदान में आए तो फैंस ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए।