हरदा: बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने दिए निर्देश,13 जुलाई को बंद रहेगें स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र

Shraddha Pancholi
Published on:

हरदा: प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना देखी जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोई जनहानि ना हो इसको लेकर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर कलेक्टर के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग के द्वारा जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बुधवार 13 जुलाई को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Must Read- इंदौर जिले में अब तक हुई 220.8 मिमी औसत बारिश, सांवेर-महू सहित अन्य क्षेत्र में इतनी वर्षा हुई दर्ज

दरअसल आपको बता दें कि कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्षा ऋतु से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए घर पर ही रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। ऐसे समय में अपना व अपने परिजनों को भी ध्यान रखे और उन्हे सुरक्षित रखने का प्रयास करें।