Harda Blast : हरदा ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को देवास जिले से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, पटाखा फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। इस मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि, आरोपी के नाम अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के देवास से हुई है पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि, 6 फरवरी मंगलवार को हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। वहीं अब तक इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों को ढूंढ रही है।