पन्ना में राजघराने की देविका रानी जमीन विवाद मामला हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा जमीन बेदखली के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर पर और गलत जानकारी देने पर कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है।जानकारी मिली है कि जमीन बेदखली पर देविका रानी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के इशारे पर कार्रवाई के आरोप लगाए थे।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी देविका रानी के समर्थन में सरकार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ बयान बाजी की थी। ऐसे में अब गलत जानकारी देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। देविका रानी ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की भी गुहार लगाई। झूठा शपथ पत्र पेश करने पर कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है।