ऑनलाइन फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी की शिकायतों के मामले आजकल बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस दौरान हैकर्स कई तरह से फोन में घुसने की कोशिश करते हैं। इसके लिए हैमर्स मैसेज भेज कर यूजर्स को परेशान भी कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको भी कुछ इस तरह के मैसेज आते हैं तो आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि भारत सरकार के नाम का यूज कर हैकर्स यूजर्स के दिमाग के साथ खेल रहे है। कुछ ही मिनटों में यूजर्स के मोबाइल से पैसे और पर्सनल डेटा चोरी हो जाता है।
हो सकता है बड़ा स्कैम
दरअसल हाल ही में एक ट्विटर यूजर्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस तरह के एक मैसेज की जानकारी दी है। जिससे लग रहा है कि यह एक बहुत बड़ा स्कैम है। क्योंकि हैकर्स डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन के नाम से यूजर्स को संदेश भेज रहे है। इस मैसेज के साथ यूजर्स को एक लिंक भी भेजी जा रही है जो कि डेटा चोरी करने के लिए एक जरिया है। यह मैसेज आपको बिल्कुल भी फर्जी नही लगेगा क्योंकि इसे बड़े ही सतर्कता के बनाया है और यूजर्स को भेजा जा रहा है। इसके लिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। जब से ट्विटर यूजर्स ने इस मैसेज की जानकारी दी। तब से सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग सतर्क हो गए हैं।
भूलकर भी न करें लिंक पर टच
दरअसल आपको बता दें कि रोशन कुमार नाम के ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि उनके पास दूरसंचार विभाग के नाम से एक मैसेज आया है और मैसेज में बताया है कि उनका फोन मालवेयर से प्रभावित हुआ है और भारत सरकार के हिसाब से उन्हें cyberswachhtakendra.gov.in पर रिडिम्शन के लिए विजिट करना चाहिए। जब आप हैकर्स के द्वारा भेजी गई, इस लिंक पर टच करते हैं तो कुछ ही देर में हैकर आपके फोन में घुस जाता है। यह मैसेज देखने में बिल्कुल असली इसलिए भी लगता है, क्योंकि भारत सरकार साइबर स्वच्छता प्रोजेक्ट चला रही है और अब हैकर इस चीज का फायदा उठाते हुए यूजर्स को इससे जुड़े मैसेज भेज कर अपना शिकार बना रहा है।
Got this message today please verify soon @JioCare @DoT_India @TRAI
Dear Customer, your device is probably infected with botnet malware. As per Govt of India’s Cyber Swachhta Project, please visit https://t.co/JbXk1JxjSZ for remediation.
— ROSHAN KUMAR (@roshan8800) March 31, 2022
Must Read- Himachal में MP के श्रद्धालुओं की बस पलटी , 2 गंभीर समेत 12 यात्री घायल
कैसे करता है काम
दरअसल भारत सरकार साइबर स्वच्छता को लेकर काम कर रही है, लेकिन हैकर जो मैसेज भेज रहा है उसमें cyberswachhtakendra.gov.in की लिंक दी गई है, जबकि भारत सरकार के स्वच्छता प्रोजेक्ट की वेबसाइट csk.gov.in है। ट्विटर यूजर्स के द्वारा शेयर किए गए इस संदेश पर जिओ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्कैम होने की आशंका जताई है, जियो का कहना है कि अगर आप को भी इस तरह के कोई मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, तो उस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें,क्योंकि सरकार साइबर स्वच्छता प्रोजेक्ट चला रही है। जिसका काम लोगों को बॉटनेट्स की जानकारी देने का होता है।
अगर बॉटनेट्स की बात करे तो यह यूजर के डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा है, जो कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। हालांकि ट्विटर यूजर ने अपने पास आए इस मैसेज को ट्विटर पर शेयर करते हुए डीओटी, टीआरएआई, जिओ को टैग किया है। सोशल मीडिया पर यह जबसे वायरल हुआ है, उसके बाद से ही लोग भी अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दे रहे हैं और सभी को इस तरह के msg से सतर्क रहने की बात भी कर रहे हैं।