गुजरात: राजकोट के अस्पताल में लगी आग, देखते ही देखते 6 मरीजों की मौत

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात के राजकोट में गुरुवार की रात को एक कोविद-19 केयर सेंटर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही वक्त में पूरा अस्पताल आग के हवाले हो गया। बतया जा रहा है की राजकोट में कोरोना का केंद्र बनाये गए शिवानंद अस्पताल के आईसीयू यूनिट से यह आग भड़की है। कोरोना केयर सेंटर होने के कारण यहाँ पर करीब 11 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। जिन में से 5 मरीजों की और एक अन्य की मौत हो गई।

मिली हुई जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में 33 मरीज अपना उपचार करवा रहे थे। जिस में बहुत सरे मरीज आग की लम्बी लम्बी लपटों के कारण झुलस गए। आग इतनी भयानक थी कि दमकल की कई गाडी भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। इस आग से जो झुलस गए है उनका इलाज अभी दूसरे अस्पताल में चल रहा है। शिवानंद अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा चूका है।

 

अभी आग कैसे लगी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है की अभी हमारा पूरा ध्यान बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने और अन्य कार्यों पर है। आग लगने का सही कारण बाद में पता लगाएगा जायेगा। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत आईसीयू से हुई थी।