गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अब तक 141 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है । इस घटना के बाद से ही रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना के थल सेना, जल सेना और वायुसेना विभाग सतर्क होकर एक्शन मोड़ में हैं और राहत और बचाव कार्य में लगातार लगे हुए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक 177 लोगों को इस बचाव अभियान में सुरक्षित बचाया गया है।
![Gujarat Bridge Collapse : 7 महीने की गर्भवती सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु, ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज 8](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-31-at-11.17.52.jpeg)
7 महीने की गर्भवती महिला सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु![Gujarat Bridge Collapse : 7 महीने की गर्भवती सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु, ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज 9]()
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के मोरबी में हुए इस दर्दनाक हादसे में अबतक 141 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार एक 7 माह की गर्भवती महिला भी इस हादसे में में अपने प्राण गंवा बैठी। सूत्रों के अनुसार उक्त पुल की क्षमता मात्र 100 लोगों का भार निर्वहन की थी, जबकि घटना के वक्त 300 से अधिक लोग पुल पर मौजूद थे, जिससे यह हादसा हुआ और सभी लोग नदी में समा गए । कई लोगों ने बढ़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाई।
ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज![Gujarat Bridge Collapse : 7 महीने की गर्भवती सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु, ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज 10]()
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब गुजरात सरकार उक्त ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज कर चुकी है और साथ ही अब कार्यवाही की तैयारी में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, इसके साथ ही आज से ही जांच भी शुरू की गई है।