पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठे कर्मचारी

Simran Vaidya
Updated on:

केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी information दी गई है. यदि आप भी पेंशन का लाभ लेते हैं तो अब आपको बड़ा मुनाफा मिलेगा. पेंशनरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 28,138 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं. केंद्रीय बजट 2023-24 में वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम के अंतर्गत सशस्त्र बलों के पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों के संशोधन के लिए और सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 28,138 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं. इससे पेंशन पाने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा.

कितने फंड का हुआ अलॉटमेंट

बजट में वित्त साल 2022-23 में 3,582.51 करोड़ रूपए के मुकाबले वित्त साल 2023-24 में 5,431.56 करोड़ रूपए के बजट अनुमान के साथ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य स्कीम (ECHS) के आवंटन में बढ़ोतरी की गई है.

Also Read – Alto 800 के लुक ने जीता लोगों का दिल, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन ने उड़ाए TATA के होश, यहां पढ़े पूरी जानकारी

केंद्रीय बजट में हुआ ऐलान

यहां आपको बता दें यह बढ़ोतरी पूरे भारत में अनुभवी बल सदस्यों और उनके आश्रितों के लिए ‘कैशलेस स्वास्थ्य सेवा’ और उत्तम ‘सेवा वितरण’ सुनिश्चित करेगी. केंद्रीय बजट ने अग्निवीर कोष को छूट-छूट-छूट (E-E-E) का दर्जा भी प्रदान किया है.

जारी किया गया स्टेटमेंट

स्टेटमेंट में कहा गया है कि वित्त साल 2023-24 में रक्षा पेंशन बजट में 15.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पूर्ण रूप से, यह राशि बजट अनुमान 2023-24 में 1,38,205 करोड़ रूपए है, जबकि बजट अनुमान 2022-23 में यह राशि 1,19,696 करोड़ रूपए थी.

जरूरतें होंगी पूरी

इसके अतिरिक्त, आरई 2022-23 आवंटन 1,53,415 करोड़ रूपए पर 28 फीसदी की महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 33,718 करोड़ रूपए है. इसमें वन रैंक वन पेंशन (OROP) के अंतर्गत सशस्त्र बल पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनधारकों के संशोधन के कारण जरूरतों को पूरा करने के लिए 28,138 करोड़ रूपए की धनराशि सम्मिलित है.

Read More : ब्रिटेन की कंपनी के डायरेक्टर का इस्तीफा, अदाणी ग्रुप ने किया शेड्यूल यूएस बांड भुगतान, टॉप-20 से बाहर, पढ़िए बड़ी अपडेट