बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां खुला देश का पहला ‘गर्ल्स सैनिक’ स्कूल

Share on:

Girls Sainik School In Mathura : देश की बेटियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि देश का पहला बालिका सैनिक स्कूल मथुरा में बनकर तैयार हो चूका है, जिसमें लगभग 870 छात्राओं को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि संविद गुरुकुलम सैनिक नामक इस स्कूल का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वृंदावन में किया और कहा कि यह स्कूल निश्चित रूप से आसपास के क्षेत्र में सेना में भर्ती होने वाली इच्छुक बालिकाओं के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करेगा.

वहीं रक्षा मंत्रालय ने इस स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं.

जानिए ‘सैनिक’ स्कूल के बारे में

आपको बता दे कि देश में खुले इस पहले बालिका सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. साथ ही इसमें सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की पढ़ाई भी शामिल की गई है. इतना ही नहीं इस स्कूल में किताबी पढ़ाई के साथ-साथ युद्ध की नीतियां भी सिखाई जाएंगी. सूत्रों के अनुसार इस स्कूल में लगभग हर साल 120 छात्राएं पढ़ेंगी. इसका नया और पहला सत्र अप्रैल से शुरू होगा, जिसके लिए लिखित परीक्षा 21 जनवरी को होगी. आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इस गर्ल्स सैन्य स्कूल में सेना और एनसीसी के पूर्व अधिकारी लड़कियों को युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देंगे जिससे वह देश की रक्षा करने में आगे बढ़ेगी और देश का नाम रोशन करेंगी.