लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! मई में इस दिन जारी होगी 12 वीं किस्त, मिलेगा ये लाभ..

Share on:

Ladli Behna Yojana Update : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनो के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया दे कि एमपी में चलाई जा रही ‘लाड़ली बहना योजना’ की 12 वीं क़िस्त आने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकि है. ऐसे में इस दिन का सभी बहनों को बेसब्री से इन्तजार रहता है. क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की धनराशि से एमपी की बहनों को आर्थिक लाभ में काफी मदद मिल रही है.

पूर्व सीएम शिवराज ने की थी योजना की शुरुआत

बता दे कि मध्यप्रदेश में इस योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी. इस योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 10 जून से की गई थी जब पहली किस्त के रूप में लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये सभी के खाते में डाले गए थे. उसके बाद इसकी राशि को बढाकर 1250 रुपये कर दिया गया है.

1.29 करोड़ बहनों को मिल रहा लाभ

इस योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग 1.29 करोड़ बहनों को इसका लाभ मिल रहा है. इस योजना के बाद से प्रदेश की अधिकांश बहने आर्थिक रूप से मजबूत हो चुकी है और अपने आप को सशक्त बना चुकी है.

मई में इस दिन जारी होगी 12 वीं क़िस्त

आपको बता दे कि महीने की 10 तारीख को जारी होने वाली क़िस्त इस बार 1 तारीख को नहीं बल्कि 10 तारीख को ही जारी की जायेगी. इस बार भी बहनों के खाते में 12 वीं क़िस्त के रूप में 1250 रुपये डाले जाने की जानकारी सामने आ रही है. हालाँकि बाद में धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रूपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

आगे भी चलेगी योजना, बंद नहीं होगी

ऐसे में एक बड़ी जानकारी प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए सामने आ रही है, जिसके मुताबिक गुना पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए. हम इस योजना को आगे भी जारी रखेंगे, बंद नहीं करेंगे. लाडली बहना योजना के तहत आपको पैसा मिलता रहेगा. ’चुनाव खत्म होने के बाद योजना में छूटे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है सबका भला करने वाली सरकार है.