समारोह में बोले राज्यपाल पटेल, ‘पिछले कुछ दशकों से बढ़ा हिन्दी का प्रसारविदेशों तक फैला प्रसार’

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित हिन्दीतर भाषी सेवी सम्मान समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हिन्दी भवन में हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि हिन्दी, मां भारती के मस्तक की बिंदी है।

इस पर उन्होने आगे कहा की यह सिर्फ भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति और मातृ भूमि पर मर मिटने की भक्ति है। उन्होंने कहा की हिंदी के सतत् विकास, समृद्धि और प्रसार के लिए क्षेत्रीय शब्दों का हिन्दीकरण और सरलीकरण जरूरी है।

कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हिन्दी का प्रसार अहिंदी भाषी राज्यों सहित विदेशों में भी बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि हिन्दी भाषा की लोकप्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। विश्व मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी जब अपनी बात हिंदी में रखते हैं तो सम्पूर्ण विश्व बड़े ध्यान से सुनता है।