नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और बड़े निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिए 89,000 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस रकम का इस्तेमाल BSNL की 4G और 5G सर्विसेज को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार का मानना है कि टेलीकॉम में एक सरकारी पीएसयू को अपने रणनीतिक महत्व के कारण फलना-फूलना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, BSNL के लिए यह केंद्र द्वारा घोषित पहला रिवाइवल पैकेज नहीं है। इससे पहले भी सरकार ने सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पैकेज की घोषणा की थी।
भले ही सरकार बीएसएनएल के रिवाइवल की बात कर रही हो, लेकिन एक समय में इस कंपनी को बेचने की भी तैयारी कर रही थी। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हक़ में फैसला लेते हुए तुअर दाल, उड़द दाल, धान और मक्के की MSP बढ़ाई है। बता दें कि, मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी की शुरुआत आजादी के बाद की गई थी।
Also Read – गणेश जी आज इन राशियों पर बरसाएंगे विशेष कृपा, इन राशियों को संभलकर रहना होगा, जानिए आपका दिन कैसा रहेगा
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने धान की एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द दाल के न्यूनतम समर्थम मूल्य में 350 रुपये की बढ़ोतरी और मक्के की एमएसपी में 128 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की है। बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद अब अब तुअर दाल का भाव बढ़कर 7000 रुपये क्विंटल हो गया है। वहीं, उड़द दाल का समर्थन मूल्य बढ़कर 6950 रुपये हो गया है। मक्का और दान की MSP में भी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है। मक्का एमएसपी 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है।