नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर से डराने लगे हैं। देश में पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में खोप बढ़ने लगा है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, देश में 1 दिन पहले ही कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए हैं, जो 146 दिनों में सबसे अधिक थे। आज दिल्ली के अस्पतालों में हालात को परखने के लिए मॉक ड्रिल होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क लगाने और सैनेटाइजेशन पर जोर देते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। 146 दिन बाद यह पहला मौका था जब एक दिन में कोरना के 1500 या इससे अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है।
Also Read – गृह विभाग ने देर शाम 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, देखें पूरी लिस्ट
शनिवार को दिल्ली में 139 नए केस सामने आए, तो वहीं देशभर में 1590 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक, कोरोना वायरस से बचने के लिए 3-T का फॉर्मूला सुझाया गया है। ये 3-T ट्रैकिंग, टीकाकरण और टेस्टिंग है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आज शाम या कल यानी 27 मार्च की सुबह तक पेश की जाएगी।