गूगल की यूज़र्स को चेतावनी! जीमेल, ड्राइव और फोटो से डिलीट हो सकता है आपका कंटेंट

Ayushi
Published on:
google

आज कल हर कोई गूगल का इस्तेमाल करता है। क्योंकि गूगल आज की जनरेशन के लिए एक ऐसी चीज़ बन चुकी हैं जिसके बिना दिन नही निकल पाता है। क्योंकि आज कल हर कोई जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा और भी कई चीज़ें है जिसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन तीनों को सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूज़र्स करते है। अगर आप भी इन तीनो का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां गूगल ने अपने यूज़र्स को हाल ही में चेतावनी दी है कि अगर यूज़र्स गूगल के नए नियमों का पालन अगर नहीं करेंगे तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव में से कंटेंट डिलीट किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, गूगल द्वारा यह नया अलर्ट एक ई-मेल में इश्यू किया है, जिसमें कहा गया है कि गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसीज अगले साल से लागू होगी। जो भी यूज़र इसको फॉलो नहीं करेगा उनका कंटेंट सर्वर से डिलीट कर दिया जाएगा। इसको लेकर गूगल का कहना है कि कोई भी कंटेंट हटाने से पहले वह लोगों को कई बार सूचना देगा, ताकि उनके पास इस संबंध में कदम उठाने के लिए पर्याप्त समय हो। अकाउंट्स को केवल तभी टारगेट किया जाएगा कि अगर उनका 2 साल से इस्तेमाल नहीं हो रहा या यूजर दो साल के लिए अपनी स्टोरेज लिमिट को पार कर गया है।

इसके अलावा गूगल द्वारा ये भी कन्फर्म किया गया है कि अगर आप जीमेल, ड्राइव या फोटोज में 2 साल के लिए इनऐक्टिव हैं तो हम इनऐक्टिव प्रॉडक्ट के कंटेंट को डिलीट कर सकते हैं। आगे बताया गया है कि अगर आप 2 साल के लिए अपनी स्टोरेज लिमिट को पार कर गए हैं तो हम जीमेल, ड्राइव और फोटोज से आपके कंटेंट को डिलीट कर सकते हैं। इसलिए यूजर्स का कंटेंट 21 जून 2023 से हटाया जा सकता है। हालांकि गूगल के नए नियम जून 2021 तक नहीं लागू होंगे, ऐसे में यूजर्स के पास नए रूल्स को फॉलो करने के लिए 2 साल का वक्त होगा।