यूपी के अमरोहा में तेज धमाके के बाद पलटी मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित

Deepak Meena
Published on:

Goods Train Overturned in Amroha UP : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आज एक भीषण रेल हादसा हुआ है। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए हैं, जिनमें से दो डिब्बे में खतरनाक रसायन भरे हुए थे।

हादसे के समय तेज धमाके की आवाज सुनी गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। कई यात्री ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया है।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अमरोहा स्टेशन के अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसकी वजह से ट्रैक पूरी तरह उखड़ गया है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।