यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का एयरपोर्ट, बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजभोज हवाई अड्डा अब आने वाले समय में 1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा। जिसके बाद अब एयरलाइंस कंपनियों के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएंगी। इसके लिए अथॉरिटी ने फाइनल रिपोर्ट भेज दी गई है, जल्द ही फाइनल सहमति मिल जायेगी।

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के 50 जवानों और फायर स्टाफ के 10 पदों पर पोस्टिंग की जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि हमें 24 घंटे एयरपोर्ट संचालन शुरू करने की तैयारी करने मुख्यालय से कहा गया था। जिसकी लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है। अभी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है।

Also Read : मां लक्ष्मी की कृपा से इन 4 राशियों को मिलेगा अपार धन, लग जाएगी लॉटरी

बता दें, वर्तमान में राजा भोज एयरपोर्ट रात 11 बजे बंद हो जाता है। फिलहाल आखिरी फ्लाइट करीब 9:30 बजे रवाना हो जाती है। हालांकि औसतन 26 फ्लाइट्स का संचालन यहां से हो रहा है। वहीं, सप्ताह में तीन दिन यह संख्या 28 तक पहुंच जाती है। साथ ही ट्रैफिक कंट्रोलर 14 से बढ़ाकर 19 कर दिए गए है।