राम भक्तों के लिए खुशखबरी, इंदौर से अयोध्या तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस दिन से हो रही शुरुआत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या नगरी पहुंचेंगे। इसके चलते हर राज्य से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

बता दें कि, बहुत सी जगह ऐसी है, जहां से अभी भी अयोध्या सीधे नहीं जा सकते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन जिसे आस्था नाम दिया गया है चलाई जाना है। इस क्रम में इंदौर से भी स्पेशल आस्था ट्रेन का संचालन शुरू किया जाना है, जो कि 10 फरवरी से होगा जिन्हें भी अयोध्या दर्शन करने के लिए जाना है उन्हें अब आसानी से ट्रेन मिल जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन की जानकारी रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट (X) करते हुए शुक्रवार के रात दी है। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देशभर से श्रद्धालुओं का आना-जाना अयोध्या नगरी में लगा रहेगा। इसको लेकर अभी से ही सारे इंतजाम किए जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेन की भी तैयारी कर ली गई है। फरवरी में इंदौर से भी सीधे अयोध्या जाने के लिए ट्रेन चलाई जा रही है।

रेल राज्य मंत्री के एक्स पर पोस्ट के अनुसार इंदौर के अलावा उधना (सूरत)-अयोध्या, मेहसाणा-सलारपुर, वापी-अयोध्या, वडोदरा-अयोध्या, वलसाड़-अयोध्या के बीच भी अलग-अलग तारीखों से स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। इंदौर से अयोध्या तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जो कि अब पूरी होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भी आस्था ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। आइआरसीटीसी वर्तमान में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। गौरतलब है कि, अयोध्या राम मंदिर का सभी वर्षों से इंतजार कर रहे थे जो कि 22 तारीख को पूरा होने वाला है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।