कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा वरिष्ठ वेतनमान का लाभ, आदेश जारी

Share on:

इस कमेटी की अनुशंसा के अनुसार इन 6 प्रोफेसर को 272 प्रोफेसर के समरूप मानकर वरिष्ठ वेतनमान को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत पाचंवे वेतनमान में तनख्वाह सीरीज 10,000-15200, छठे वेतनमान में 15600-39100 ए.जी.पी. 7000 रुपए और सातवें वेतनमान का प्रॉफिट उनकी मांगी गई दिनांक से दी गई है।

लंबे वक़्त से धरने पर बैठे राजस्थान महाविद्यालय (Rajasthan University) के 6 प्रोफेसरों को फलस्वरूप प्रमोशन की सौगात मिल गई हैं. कुलपति ने प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए है। जिसके अंतर्गत नरेश मलिक, रमेश चावला, महिपाल यादव, केएल बत्रा, अशोक सिंह और सुरेंद्र सिंह चौहान को पदोन्नति का प्रॉफिट मिलेगा, इसके लिए उन्हें पदोनत्ति का पत्र सौंप दिया गया है। इसमें वेतनमान की भी बात कहीं गई है। हालांकि शिक्षकों को 19 अगस्त 2008 से पहले किसी भी प्रकार के एरियर का अदायगी नहीं की जाएगी।

Also Read – शीत लहर और कोहरे के चलते इन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश हुआ जारी

विवि कुलसचिव के माध्यम से जारी लेटर में लिखा है कि 6 रिसर्च एसोसिएट (वर्तमान में सहायक आचार्य) को सीएएस के तहत सीनियर वेतनमान ( पाचंवे वेतनमान में सैलरी सीरीज 10,000-15200, छठे वेतनमान में 15600 – 39100 एजीपी 7000 एवं सातवें वेतनमान में तारीख 01.01.2016 से एल-11) का प्रॉफिट दिया गया, जिसके बाद से शिक्षक धरने से उठ गए है। इसके साथ ही एनएसयूआई और एबीवीपी स्टूडेंट्स भी टीचर्स के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. और इसी के साथ शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन को समाप्त कर दिया हैं।

पाचंवे वेतनमान में पगार सीरीज 10,000 – 15200, छठे वेतनमान में 15600-39100 ए.जी.पी. 7000 रुपए और सातवें वेतनमान का प्रॉफिट उनकी मांगी गई दिनांक से दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि टीचरों को 19 अगस्त 2008 से पहले किसी भी प्रकार के एरियर का पेमेंट नहीं किया जाएगा। पहले दिए गए ग्रेड पे लाभ या एरियर का सामंजस्य करने के बाद ही सैलरी विनिधान के आदेश नेशनल आधार पर अलग से जारी किए जाएंगे।