दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फेज़-4 में जुड़ेगे ये नए स्टेशन

Share on:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिल्ली एनसीआर में दो और लाइनों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। डीएमआरसी सिल्वर लाइन और ब्राउन लाइन का निर्माण करते हुए दिल्ली मेट्रो की रेंज का विस्तार करने का फैसला किया गया है। निर्माणाधीन सिल्वर लाइन का उद्देश उत्तरी दिल्ली को एरोसिटी से जोड़ना है।वही छोटी ब्राउन लाइन दक्षिण दिल्ली में तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Delhi Metro to rename 9 stations to generate more revenue | India News ...

आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो ब्राउन लाइन का उद्देश्य दक्षिण दिल्ली के भीतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। और यह दक्षिण दिल्ली में पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन जैसी अन्य लाइनों की तुलना में छोटी लाइन है। हालांकि यह तीन मेट्रो लाइनों जैसे कि पिंक लाइन मैजेंटा लाइन और वॉयलेट लाइन से कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी।

दिल्ली मेट्रो की ब्राउन लाइन के स्ट्रेच में 8 किमी से कम होने की उम्मीद है और बताया जा रहा है कि यह लाजपत नगर से शुरू होगी। ब्राउन लाइन का आखिरी स्टेशन साकेत जी ब्लॉक बताया जा रहा है। जो ब्राउन लाइन को नई सिल्वर लाइन से जुड़ेगा।

दक्षिण दिल्ली में ब्राउन लाइन लाजपत नगर से शुरू होगी और इसके टोटल 8 स्टेशन होंगे जो चिराग दिल्ली, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश जैसे क्षेत्रों को जोड़ेंगे दिल्ली मेट्रो ग्राउंड लाइन के अंतर्गत स्टेशनों की पूरी लिस्ट यह मौजूद हैं।

यह हैं स्टेशनों की लिस्ट :

लाजपत नगर
एंड्रयूज गंज
ग्रेटर कैलाश 1
चिराग दिल्ली
पुष्पा भवन
साकेत जिला केंद्र
पुष्प विहार
साकेत जी ब्लॉक

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत ब्राउन लाइन का निर्माण 2025 में किया जाएगा। जबकि सिल्वर लाइन का निर्माण 2024 में करने की शंका जताई जा रही है। ब्राउन लाइन के निर्माण की स्थाई तिथि 2025 के मध्य रहेगी।

आपको बता दें,दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का निर्माण दिल्ली के कई हिस्सों में पहले ही शुरू हो चुका है और इसका उद्देश्य दिल्ली हवाई अड्डे और एयरोसिटी क्षेत्र तक पहुंच को आसान और सस्ता बनाना है।

Read More:डराने लगा स्काईमेट का पूर्वानुमान!, 6 जुलाई तक किसानों की टेंशन बढ़ाएगा मानसून, जानिए क्या है वजह