कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देशभर में आतंक मचाया हुआ है। कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा है। 1 दिन का बच्चा हो या फिर कोई बुजुर्ग हर कोई इस महामारी की चपेट में आ रहा है। लेकिन कई लोग इस जंग से जीत कर स्वस्थ भी हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। जिसमे बताया जा रहा है कि 1 महीने की बच्ची ने 10 दिन तक वेंटिलेटर पर कोरोना से जंग लड़ने के बाद जंग जीत ली है।
डॉक्टर्स ने भी इस रिकवरी को एक चमत्कार की तरह बताया है। दरअसल, शुक्रवार को डॉक्टर अरिजीत मोहापात्रा के हवाले से जानकरी दी कि भुवनेश्वर में एक महीने की गुड़िया कोरोना संक्रमण से उबर चुकी है। बताया जा रहा है कि एक महीने की गुड़िया, जो कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। वह 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद भुवनेश्वर के अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। डॉक्टर मोहापात्रा ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही 8 दिनों का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई था। उसने 15 दिनों बाद गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में कोरोना को मात दी थी। बता दे, बच्चे का जन्म 5 अप्रैल को नेहरू नगर के यशोदा अस्पताल में हुआ था। जिसके बाद 8 दिनों बाद बच्चे को उसकी दादी दोबारा अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं अस्पातल बच्चे के जेंडर की जानकारी का खुलासा नहीं किया है।