सप्ताह के पहले दिन सराफा बाजार (Sarafa bazaar) ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार, मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के के रेट में ही बिकेगा. 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम – 5,318 रुपये 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,544 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम – 5,584 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,672 रुपये.
चांदी के भाव
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी कोई बदलाव नहीं आया है. आज 23 जनवरी को बाजार में कुछ इस तरह रहेंगे चांदी के भाव आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.3 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,300 रुपये है.
Also Read – आज घोड़ी चढ़ेंगे करोड़ों कमाने वाले बल्लेबाज KL राहुल, इस रस्म के साथ होगी शादी
ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
Also Read: ब्लैक साड़ी में देखें Jannat Zubair का स्टनिंग लुक, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे फ़िदा