Gold Rate Today : रतलाम में ये है आज सोने के भाव, खरीदते टाइम रखे ये सावधानियां

Ayushi
Published on:

Gold Rate Today : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोने-चांदी (Gold-Sliver) में काफी तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि आज रतलाम में सोने का भाव 49,410.0 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है। कल के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने के दाम में 310.0 रुपए का उछाल देखने को मिला है।

इसके अलावा चांदी की बात करें तो चांदी के दाम 63,550.0 रुपए का कारोबार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, कल रतलाम में 10 ग्राम सोने का भाव 49,410.0 रुपए और चांदी का भाव 63,550.0 रुपए प्रति किलो रहा है।

Gold

आपको बता दे, सोना चांदी खरीदते समय काफी सावधानियां रखनी पड़ती है। क्योंकि अक्सर सोने की शुद्धता को लेकर समझ नहीं पाते है। दरअसल, कई मामलों में ज्वैलरी दुकानदार लोगों को बेवक़ूफ़ बना देते है। ऐसे में सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने के वक्त धोखे से ऐसे बच सकते है।

Must read : 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News! सैलरी से जुड़ा आया नया अपडेट

हॉलमार्क ज्वैलरी के फायदे –

हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है।
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।
आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

ये सावधानी जरूरी –

आपको बता दे, सोना खरीदते समय बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के चलते गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं। ऐसे में पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क। बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।