Gold Silver Price Today: तेजा दशमी पर सोने-चांदी के दामों ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 24 September 2023 : आज 24 सितंबर दिन इतवार को तेजा दशमी के उपलक्ष्य पर स्वर्ण और रजत धातुओं के उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा झटका लग सकता हैं। दरअसल आज व्यावसायिक के सातवें दिन यानी संडे को एक बार फिर सोने चांदी के जेवरात में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा हैं। वहीं इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर आभूषणों में दोबारा तेजी देखी जा रही हैं। दरअसल आज वहीं जहां स्वर्ण धातु के रेट में भारी उछाल का चरण लगातार देखने को मिल रहा है।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सराफा मार्केट में आज व्यावसायिक वीक के सातवें दिन यानी की आज रविवार को देश के कई बड़े बड़े और प्रमुख शहरों में एक बार फिर गोल्ड के दाम (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली हैं। इसी के साथ चांदी के दाम में उछाल दर्ज किया जा रहा हैं। इस बीच आप भी यदि गोल्ड और सिल्वर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार सराफा मार्केट जाने से पहले इसके लेटेस्ट रेट फ़ौरन जान लें।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के नए दाम

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन रोजाना देखने को मिलते हैं। वहीं आज यानी रविवार को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 55,000/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 55,000/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,100/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 54,950/- रूपए पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड ताजे रेट्स

वहीं आज यदि रविवार सातवें दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,000 /- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 60,100/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,950/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,230/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए रेट्स

वहीं आज 24 सितंबर यानी रविवार को बात करें सिल्वर के दाम की तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 75,800/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 79,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 79,300/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,800/- रूपए है।