Gk Quiz: दुनिया की कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

ravigoswami
Published on:

नौकरी हो या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जनरल नॉलेज की बहुत ही आवश्यकता होती है। भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. वहीं अगर इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आएं है। जिससे आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी। आप चाहें तो पढ़कर जवाब दे सकतें है। या फिर नोट करके रख सकतें है।

सवाल – दुनिया की कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब – कोलंबिया की क्रेनो क्रिस्टल्स नदी हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है.

सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जो लगातार 4 साल तक सोता रहता है?
जवाब – घोंघा नाम का जीव लगातार साल तक सोता रहता है.

सवाल – ब्रेन की स्टोरेज कैपेसिटी कितनी होती है?
जवाब – ब्रेन की स्टोरेज कैपेसिटी करीब 10 लाख के बराबर होती है.

सवाल – वकालत करने वाले लोग काले रंग के कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब – ऐसा माना जाता है कि काला रंग आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक है, जिसकी वजह से वकील काले रंग का कोट पहनते हैं.

सवाल- कौन सी छिपकली है जो उड़ती है?
जवाब- आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्रेको एकमात्र ऐसी छिपकली है जो उड़ती है.

सवाल – हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब – हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.

सवाल – डंकन पैसेज कहां है?
जवाब – दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में