Gk Quiz: दुनिया का कौन सा वो एकमात्र देश, जो पूरी तरह से मच्छरों से है मुक्त

ravigoswami
Published on:

मच्छरों का आतंक दुनियाभर में है, अपने देश भारत की बात करें तो शहरों से लेकर गावों तक हर कोई परेशान है। जब वो हमारे कानों के आसपास भिनभिनाते हैं तो रातों की नींद छीन जाती है. यदि आप सोचतें हैं कि दुनिया में शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहां एक भी मच्छर ना है। जी हां,दुनिया में एक ऐसा देश है जहां आपको मच्छरों की भिनभिनाहट नहीं सुननी पडे़गी, क्योंकि यहां एक भी मच्छर नहीं है।

मच्छर से मुक्त देश
बता दें दुनिया का यह एकमात्र देश आइसलैंड है, जो दुनिया का अकेला मच्छर-मुक्त देश है. हालांकि, यह देश न तो अंटार्कटिका जितना ठंडा है और न ही यहां तालाबों और झीलों की कमी है, जहां मच्छर ज्यादा पनपते हैं, लेकिन यहां मच्छर क्यों नहीं यह किसी रहस्य से कम नहीं है. यहा तक की इनके आसपास के पड़ोसी देशों में भी मच्छर पाएं जाते है।

वैज्ञानिक भी हैरान
वहीं इसके बारे में जब रिसर्च किया गया तो पाया कि मच्छरों को गीला आर्द्र वातावरण पसंद होता है, लेकिन आइसलैंड की मिट्टी-पानी की रासायनिक संरचना मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त नहीं है. हालांकि, ऐसा क्यों है ये वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य ही है, जिसे वे दशकों से जानने की कोशिश में जुटे हुए है।

हालांकि वैज्ञानिकों की माने तो जैसे जैसे ग्लोबल वार्मिग और मौसम के बदल रहा है, यहां भी मच्छर पैदा हो सकते है। इससे पहले फा्रंस में मच्छर नही पाये जाते थे, लेकिन अब वहां भी पाये जाते है।