‘तुरंत Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ’, चुनाव जीतते ही एक्शन में आए BJP विधायक

Deepak Meena
Published on:

राजस्थान : 3 दिसंबर रविवार को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से तीन राज्यों में अपनी सरकार बना ली है हालांकि भाजपा का तेलंगाना जीतने का सपना अधूरा रह गया। यहां कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।

लेकिन छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है और भारी बहुमत से बीजेपी सत्ता में आ गई है। चुनाव परिणाम घोषित हुआ अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन इस बीच राजस्थान में भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ते हुए विजय हासिल करने वाले प्रत्याशी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल, विधायक जी ने 24 घंटे के अंदर ही अपना एक्शन शुरू कर दिया है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। बता दें कि, बीजेपी की तरफ से हवा महल से बालमुकुंद आचार्य को प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने चुनाव को जीत लिया चुनाव जीतने के बाद उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही एक्शन शुरू कर दिया है।

बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर सड़कों पर कोई भी नॉनवेज का ठेला नहीं लगे इसकी चेतावनी भी दे दी है। इस दौरान उन्होंने फोन पर अधिकारी से जो बात किया उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ऐसे एक भी ठेले नहीं लगने चाहिए जिन पर नॉनवेज बेचा जाता है।

भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें वह रोड पर खुले में नॉनवेज बेचने वालों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारी से यहां भी कहा है कि वह इसकी रिपोर्ट भी लेंगे। जानकारी के अनुसार बालमुकुंद आचार्य 600 वोटो से जीते हैं उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को हराया है।