Gangsters : गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA ने कसा शिकंजा, देश-विदेश में कर रही है तहकीकात

rohit_kanude
Published on:

केंद्रीय जांच एजेंसी दिवंगत सिंगर सिद्दू मूसेलावा की हत्या के बाद लगातार गैंगस्टरों पर कार्यवाही कर रही हैं। NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस रेड में देश के टॉप गैंग एजेंसी के निशाने पर हैं। फिलहाल जो भारत की जेलों या विदेश में बैठकर लोगों की रेकी करते है। उन पर शिकंजा कसा जा रहा हैं। गुंड़ो पर नकेल कसने के लिए हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की हैं।

गैंग पर नकेल कसने के लिए NIA ने डॉजियर किया तैयार

NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है। टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है। NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी और उन पर UAPA की धारा लगाई गई थी।

इन गैंगस्टरों का नक्सलियों से है संबंध

गौरतलब है कि, कुछ मामलों में जांच के दौरान खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी। इसके बाद NIA ने ये शिकंजा कसा है। NIA ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी। अब इन गैंग्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सूत्रों के हवाले से ये बड़ी बात आई सामने

सूत्रों के अनुसार, गैंग टारगेट किलिंग और सोशल मीडिया पर युवाओं को बरगलाकर हमलें करवाना इनका काम हैं। इसके साथ ही क्राईम करके अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर लगाकर रॉबिन हुड बनते है। यह पूरा मामला NIA डोजियर में कहा गया हैं। इसी के साथ दिल्ली के दाऊद पर भी प्रहार किया है। नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गैंग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बड़े बड़े लोगो की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुए हैं।

Also Read : CM शिवराज ने किया Modi@20 का अनावरण, जानिए पुस्तक के 21 अध्यायों के कुछ अंश

नीरज बवाना और इसके गैंग का लारेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है। बवाना गैंग ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग ‘दिल्ली का दाऊद’ भी कहते हैं। नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है। पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लारेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी।

गैंगस्टर्स के खिलाफ गृह मंत्रालय ने जारी किया बड़ा आदेश

राष्ट्रीय राजधाना दिल्ली की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत FIR दर्ज की थी। इस मामले में NIA भी जांच कर रही है। होम मिनिस्ट्री के आदेश पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के नामी गैंग पर बड़े पैमाने पर शिकंजा कसने के लिए UAPA के तहत FIR दर्ज की थी।

इन गैंगस्टर्स के खिलाफ FIR की दर्ज

स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग अलग जेलों के अलावा, कनाडा, पाकिस्तान दुबई से अपना अपना गैंग चला रहे हैं। ये गैंग विदेशों से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं और टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। लारेंस बिश्नोई पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी भी है।