मालवामिल झांकी के 90 वे वर्ष में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश स्थापना सम्पन्न

Share on:

मालवा मिल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह एवं प्रधान मंत्री राजेन्द्र मरमट ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को मालवा मिल गणेश उत्सव एवं झांकी निर्माण समिति के तत्वाधान में मालवा मिल परिसर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की स्थापना के मौके पर विश्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत के मुख्य आतिथ्य में तथा हंस दास मठ के महन्त पवन शर्मा जी व पूर्व पार्षद रमेश यादव उस्ताद साथ ही क्षेत्रीय पार्षद और महापोर परिषद के सदस्य नंद किशोर पहाड़ियां के आतिथ्य में एवं विशेष रूप से मदन परमालिया जी मिल परिसर में श्री गणेश जी की स्थापना पश्चात् आरती में सहर्ष उपस्थित होकर झांकी निर्माण का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से पंडित गोपाल शर्मा मधुरम व अध्यक्ष कैलाश कुशवाह,प्रधान मंत्री राजेन्द्र मरमट, कोशाअध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा , भवानी गुरु, पंडित महेश शर्मा, अनंत महन्त, नरेश भाऊ, जुगल किशोर कुशवाह, सुरेश पाठक, जितेंद्र करोसिया,मनोहर रघुवंशी, गुडडू ठाकुर,मुकेश वर्मा,एडवोकेट अजय गोमे,पत्रकार सुधीर वर्मा, किशन लाल कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा, संतोष यादव, राजेश गुर्जर, बसंत कोलंबिया, बंटी जाधव, झांकी कलाकार जितेंद्र कुशवाह, विद्युत सज्जा मनोज बुर्रा, आदि उपस्थित थे। आभार अध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने माना तथा पूजन विधी कोशा अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने करवाई।