टॉयलेट में पासवर्ड देख, लोगों के उड़े होश! वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 18, 2023

हम एक ऐसी दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं जहां हर चीज में तेजी से बदलाव हो रहा है। टेक्नोलॉजी इतनी जल्दी जल्दी बदल रही है कि अब हम भविष्य में क्या होगा इसके बारे में तो कुछ अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं। आजकल हर चीज में रोजाना एक से अधिक नए नए फीचर आ रहे हैं। अपने जीवन में हम आजकल हर हाईटेक चीज़ों का ही उपयोग करते हैं। पहले से बेहतर और आसानी से हमारा काम हो जाता है। आजकल हम देखते है वाशरूम में सेंसर वालें नल लगे होते हैं। आपके नल के पास हाथ बढ़ते ही नल से पानी आने लगता है और हाथ हटाते ही पानी बंद हो जाता है। ऐसे में अब हम अगर आपको यह कहें कि कल से आपका टॉयलेट भी हाई टेक होगा, इस पर आप यकीन कर पाएंगे?

 

सोशल मीडिया पर एक इसी से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये इमेजिन किया गया है अगर हमारा टॉयलेट फेसलॉक या फिर किसी पासवर्ड से काम करें तो क्या होगा। इस वीडियो में हम देख सकते है की कोई कार्टून आता है वो अपने फेस्लॉक से वाशरूम खोलने की कोशिश करता है पर नही खुलता। इसके बाद पासवर्ड डालने के बाद नहीं खुलता है। फिर, शौचालय की जो स्क्रीन है उस पर लिखा आने लगता है कि 3 घंटे से शौचालय खुलेगा। अब आपको समझ आ रहा होगा की अगर यह टेक्नोलॉजी रियल लाइफ में आ गई तो हमारी जिंदगी में क्या होगा ?

इंस्टाग्राम पर नोबोडी सॉसेज नामक एक अकाउंट से यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो शेयर कर लिखा है कि iToilet और एक डेंजर फेस का emoji भी बनाया गया है। वहीं, उस पर एक यूजर का कॉमेंट आया की ऐसे आइडिया मत लाओ ये तो देखने के भी लायक नही हो सकता हैं।