Open AI के बाद अब मेटा भी अपने AI टूल SAM के साथ मैदान में, फोटो और वीडियो के ऑब्जेक्ट्स पहचानेगा

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 6, 2023

Chat GPT के आने के बाद से आर्टिफिशल इंटेलीजेंस जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है। कई टेक्नोलॉजिकल कंपनियां और स्टार्टअप इस AI की दौड़ में भाग ले रहे है। सभी को अपना अपना कुछ न कुछ बनाते रहना है। वही, अब मेटा ने भी एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए अपने नए AI टूल SAM के बारे में इनफॉर्मेशन दी हैं। यह नया AI टूल फोटोज और विडियोज के अंदर के ऑब्जेक्ट्स को ढूंढेगा। इस टूल की खासियत में यह बात सामने आई है की यह वो भी चीज़े आइडेंटिफाई कर लेता है जिसका इससे कभी भी कोई लेना देना नही रहा हो। कंपनी ने इस टूल का नाम सेगमेंट एनीथिंग मॉडल (SAM) रखा है।

 

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस नए AI टूल से जब एक फोटो में से बिल्लियों को सेलेक्ट करने के लिए टेस्ट में बोला तो इस टूल ने सब को चुना और फिर एक्जैक्ट रिजल्ट दिया। इस SAM टूल से किसी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके उसको पहचान सकते है या Nhi to apn text ko query में डालकर भी ऑब्जेक्ट फोटो के अंदर ढूंढ सकते हैं। यह कंटेंट क्रिएटर्स को बहुत मदद करेगा। इससे क्रिएटर्स डायरेक्ट पार्टिकुलर वीडियो या फोटो के अंदर का कोई भी पार्ट डायरेक्ट निकाल सकते है।

Chat GPT पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है। बीते एक हफ्ते में दुनियाभर का एक मिलियन का ट्रैफिक पाकर चैट GPT सेंसेशन बन गई है। Chat GPT की देखा देखी में कई टेक कंपनियां अपने AI मॉडल पर कर रही है। चैट GPT को हम ऐसे समझ सकते है कि ऐसा आर्टिफिशल इंटेलीजेंस बेस्ड टूल जिसमें कि पब्लिकली मौजूद पूरा डाटा फीड किया गया है। हालांकि आपको बता दें कि जल्द ही चैट GPT को टक्कर देने के लिए गूगल AI tool Bard को अपना बेस्ट AI टूल बनाने में लगा है।