तो इसलिए देर रात हैकर्स के निशाने पर आई बड़ी हस्तियां, ओबामा से लेकर बिल गेट्स तक के अकाउंट हैक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 16, 2020
bitcoin hackers

नई दिल्ली। दुनिया की महान हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर यूं तो लगभग हर किसी की नजर रहती है। लेकिन बीती रात इन दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैकर्स के हाथ लग गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा।

जिन बड़े दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स समेत और भी कई दिग्गज शामिल है। हालांकि फिलहाल के लिए इस समस्या को दूर कर लिया गया है।

इन दिग्गजों के अकाउंट हैक होने के बाद इन अकाउंट से हैकर्स ने ट्वीट किया कि आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे। इसके अलावा ट्वीट में लिखा गया कि अब वक्त आ गया है कि हमने समाज से जो कमाया है, उसे वापस लौटाएं।

हालांकि इस मसले पर अभी भी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने इन ट्वीट से करीब 300 लोगों को ठग लिया गया। इन लोगों से हैकर्स ने करीब 1 लाख 10 हजार डॉलर बिटक्वाइन निकाल लिए।