OnePlus की दिवाली बंपर सेल! स्मार्टफोन और टीवी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 3, 2021

OnePlus ने अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर दिवाली फेस्टिवल डील्स और डिस्काउंट का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने वनप्लस 9 सीरीज़ पर बंपर छूट दे रही है। इसमें वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9R मौजूद है। वनप्लस नॉर्ड सीरीज़ पर भी डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिवाली डिस्काउंट कंपनी की ऑफिशियल वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर और ये ऑफर अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल का भी हिस्सा है, जो कि आज से शुरू हो गई है।

वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर वनप्लस 9 रेंज को 4,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सेल में वनप्लस 9R और वनप्लस 9 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वनप्लस 9R को 36,999 रुपये और वनप्लस 9 को 46,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वनप्लस 9 प्रो को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 60,999 रुपये के डिस्काउंट पर छूट जा रही है। बता दे, अमेज़न.इन पर ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड के तहत फोन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट और oneplus.in पर ग्राहकों को SBI कार्ड के तहत छूट दी जा रही है।

वनप्लस 9 प्रो के स्पेसिफिकेशंस –

जानकारी के मुताबिक, OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इससे रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वहीं डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है।

खास बात ये है कि कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।