नई प्राइवेट पॉलिसी से निजता प्रभावित होती है तो डिलीट कर दें व्हाट्सएप- HC

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2021

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा चर्चित चैटिंग एप्प Whatsapp की प्राइवेट पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।बताया जा रहा है सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अपील करते हुए कहा कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेट पॉलिसी से निजता भंग होती है इसलिए सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करे।

इतना ही नहीं याचिकाकर्ता की मांग सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ये एक प्राइवेट ऐप है, अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप वॉट्सऐप को डिलीट कर दीजिए. हाईकोर्ट ने इस मामले में किसी तरह का कोई नोटिस न जारी करते हुए कहा, इस पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है। अब इस केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी।

बता दें कि याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में कहा गया कि वॉट्सऐप जो नई प्राइवेट पॉलिसी ला रही है उस पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए क्योंकि ये लोगों की निजता का उल्लंघन है। याचिककर्ता ने कहा कि प्राइवेट पॉलिसी के जरिए प्राइवेट ऐप आम लोगों से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी साझा करना चाहता है, जिस पर तुरंत रोक लगाए जाने की जरूरत है।