देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। कोरोना महामारी के चलते सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इस बीच आज बड़ी खबर आ रही है कि एमसीएक्स वायदा बाजार में मंगलवार को सोने में शुरुआती नरमी के बाद सुधार हुआ। वहीं चांदी के भाव में गिरावट रही हैं।
वहीं सुबह सोना 47461 पर कारोबार करता दिखा जबकि शाम को 47482 रुपये पर बना था। चांदी सुबह 67121 पर कारोबार करते हुए शाम को 67025 पर कारोबार करती दिखी। वहीं इंदौर सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट देखने को मिली।
सोना करीब 150 रुपये जबकि चांदी के भाव 500 रुपये तक कम हुए। इसके पहले सोमवार को सोने के भाव में 200 रुपये और चांदी के भाव में 500 रुपये की मजबूती दिखी थी। शनिवार को सोना केडबरी रवा 49100 सोना रुपये प्रति दस ग्राम बिका था जबकि चांदी 68500 रुपये किलो बिकी थी।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 49250, सोना रवा 49150, चांदी पाट 68200, चांदी टंच 68100, सिक्का 800।








