वैक्सीन टीका लगवाने पर गांव में मिल रहे फ्री बिरयानी और ढेरों गिफ्ट, तेज़ हुई रफ़्तार

Rishabh
Published on:

कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण का कार्य देशभर में लगातार जारी है. वहीं देश के ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर उपजे डर, अंधविश्वास और अफवाहें इस अभियान में दिक्क़ते खड़ी कर रहे है, ऐसे में वैक्सीन टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन तरह-तरह के नुस्खे अपनाए जा रहे हैं, और ऐसा ही एक मामला चेन्नई में मछुआरों के एक गांव कोवलम से सामने आया है जहां लोगों को इस टीका लगवाने के लिए बड़े अलग तरीके से आकर्षित किया जा रहा है।

बता दें कि कोवलम गांव में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिरयानी और मुफ्त में उपहार देने की लकी ड्रा स्कीम रखी गई है, और ये कार्य एक NGO कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाए, और NGO ने ये भी कहां है कि उनकी स्किम से लोग आकर्षित हो रहे है और पहले के मुकाबले अब गांव में वैक्सीन लगवाने की संख्या में वृद्धि हुई है।

दरअसल चेन्नई के इस मछुआरा गांव कोवलम की जनसंख्या 14,300 है, और इसमें से भी 6,400 लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं, लेकिन अभी तक तबसे ये वैक्सीन अभियान चल रहा है उसमे केवल 58 लोगो ने ही टीका लगवाया है, जिसकी जानकारी खुद एसटीएस फाउंडेशन चलाने वाले सुंदर ने दी है, और इसके लिए NGO ने इस तरकीब के जरिये लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आकर्षित किया है।

इस बारे में फाउंडेशन के ट्रस्टी सुंदर ने बताया है कि “पिछले तीन दिनों में हमने 345 लोगों का टीकाकरण किया है और लकी ड्रॉ की योजना ने बहुत से लोगों को आकर्षित किया है, वे बिरयानी और लकी ड्रा के लिए वैक्सीन लेने के लिए आगे आ रहे हैं।”