कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने छोड़ी पार्टी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

RishabhNamdev
Published on:

आलोट विधानसभा क्षेत्र से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच टिकट वितरण के मुद्दे पर नाराज पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसके चलते उन्होंने उसमे बताया है की प्रदेश में किस तरीके से अपने-अपने लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकटों का वितरण कर दिया गया है।

चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका!
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पत्र में लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट वितरण में बहुत ज्यादा अनियमितता देखि गई है। उनका कहना है की उनके साथ दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने गद्दारी की है उन्होंने प्रदेश में अपने-अपने पट्ठों को विधानसभा चुनाव में टिकटों का वितरण कर दिया है।

प्रेमचंद गुड्डू की दी हुई जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी में चुनाव के पहले तक यह दावा किया रहा था कि जीतने लायक प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा। साथ ही चुनाव से पहले कहा गया था की सर्वेक्षण के आधार पर टिकट जीतने वाले प्रत्याशियों को ही मौका मिलेगा। लेकिन अब इसके विपरीत देखने को मिल रहा है।

जानकरी के मुताबिक इस स्थिति से खिन्न होकर प्रेमचंद गुड्डू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पत्र लिखने के बाद अतः में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दिया है। इस घटना ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है और प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।