कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा – ‘पिछले 20 वर्षों में बेहद ईमानदारी से काम किया’

RishabhNamdev
Published on:

26 Ocober 2023: होशंगाबाद (Hoshangabad) की पूर्व विधायक सविता दीवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हैं।

इसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखा गया है। जिसमे उन्होंने कहा कि – ‘वे जिले की आखिरी कांग्रेस की विधायक हैं, सविता दीवान ने कहा की उन्होंने राजनैतिक जीवन के 30 वर्षों में से पिछले 20 वर्षों में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पार्टी का काम बेहद ईमानदारी से किया है।

सविता दीवान ने बताया कि वह कांग्रेस में 30 साल से जुड़ी हुई थी और उन्होंने कई पदों पर कार्य किया। उन्होंने अपने पिता विनय कुमार दीवान की भी महान सेवाओं का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने पुष्पराज पटेल को विधायक चुनाव के लिए टिकट दिया है, जिसको वह असहनीय मानती है। इस वजह से उन्होंने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया।

यह इस्तीफा मध्य प्रदेश की सियासी सीने में एक महत्वपूर्ण घटना है, और यह दिखाता है कि कांग्रेस की आंखों के सामने अंधेरा बढ़ता जा रहा है। आपको जानकारी देदें की नर्मदापुरम जिले की बड़ी नेता है सविता दीवान, इनके पिता तीन बार और ये एक बार रही विधायक है। जानकरी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को लिखे पत्र में सविता दीवान ने इस्तीफा दिया है।