कोहरे ने थामे ट्रेनों के पहिए, 420 ट्रेनें रद्द

Ayushi
Updated on:
Indian Railway

नई दिल्ली : ठंड और कोहरे के कारण रेलवे विभाग ने 420 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। बुधवार को नई लिस्ट अपडेट की है और इसके चलते कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है। रेलवे ने बुधवार को ट्रेनों के संचालन की  नई लिस्ट अपडेट करते हुए 420 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। यात्रियों से यह कहा गया है कि वे यात्रा करने के पहले स्टेटस को चेक कर लें, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेल अधिकारियों ने बताया कि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है।  अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम के चलते भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उनमें से अधिकतर दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार सहित मध्य प्रदेश की कई ट्रेनें शामिल है। वहीं 24 ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट भी किया गया है।