MP नर्सिंग घोटाले में 2 काॅलेज संचालक और शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, 28 कॉलेजों पर लगा 2 लाख का जुर्माना

Share on:

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाईकोर्ट के निर्देश पर 2 काॅलेज संचालक और शिक्षक पर FIR दर्ज की गयी है। इसके साथ ही 28 कॉलेजों पर 2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। नर्सिग घोटाले में भोपाल के टीटी नगर थानाक्षेत्र में पहली FIR दर्ज की गयी है।

इस पूरे मामले में भास्कर नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर और जेवी नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर पर केस दर्ज हुआ है। मान्यता मिलने के बाद फिर बीएम नर्सिंग कॉलेज विदिशा की मान्यता रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही नर्सिंग घोटाले मामले में 2 कॉलेज और शिक्षक सुखवीर सिंह पर गंभार आरोप लगे है। जिनके खिलाफ भी FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

Also Read : कियारा आडवाणी का Upcoming फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से फर्स्ट लुक आया सामने, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही है धमाल

दरअसल, नर्सिंग काउंसिल का नियम के अनुसार एक कॉलेज में एक शिक्षक पढ़ा सकता है। जब इसकी जांच की गई तो 2 हजार 600 से अधिक फर्जी फैकल्टी पाए गए। सरकार की रिपोर्ट में बीएम रिपोर्ट पॉजिटिव दी गई थी। लेकिन सीबीआई ने जांच में नियमों के खिलाफ बीएम नर्सिंग कॉलेज विदिशा को मान्यता दी थी। गौरतलब है कि इस फर्जी घोटाले की वजह से तीन साल से नर्सिंग की परीक्षा रुकी हुई थी।