Urvashi Rautela का इस पाकिस्तानी क्रिकटर पर आया दिल, फैंस कर रहें है ट्रोल

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 8, 2022

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी अदावों से नही बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाई हुई हैं। 4 सितंबर को एशिया कप भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान रौतेला भी खेल देखने पहुंची थी और यहां पर उनका पाकिस्तान के एक क्रिकेटर पर दिल आ गया हैं। बता दें, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उर्वसी के दूरियां बड़ी हुई हैं।

Urvashi Rautela का इस पाकिस्तानी क्रिकटर पर आया दिल, फैंस कर रहें है ट्रोल

एक्ट्रेस का इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर आया दिल

Urvashi Rautela का इस पाकिस्तानी क्रिकटर पर आया दिल, फैंस कर रहें है ट्रोल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी के बीच में फिलहाल अनबन चल रही हैं। इसी बीच रौतेला का पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह पर को दिल बैठी हैं। मैच खत्म होने के बाद नसीम का वीडियों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयल की हैं। इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं।

बता दें, ये वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था. इसको उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। उर्वशी के इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने उनका मजाक बनाया, तो वहीं ऋषभ पंत के फैंस का दिल टूट गया।

महज इतने साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर

वैसे 4 सितम्बर से अभी तक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से हो चुका है। भारत ने श्रीलंका से हार पाई थी तो वहीं 7 सितम्बर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया। अब इसकी वजह से भी उर्वशी रौतेला के चर्चे हो रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वह उर्वशी पर गलत इल्जाम लगा रहे थे।

Also Read : इंडिया की नंबर वन परफ्यूम ब्रांड रिया ने इतने प्रतिशत का रखा लक्ष्य, हर चैनल पर होगी बड़ी योजना

यूजर्स का कहना है कि वो उर्वशी को खराब कह रहे थे जबकि वह तो भारत के साथ-साथ नसीम तक के लिए लकी साबित हुई हैं। उम्र की बात करें तो उर्वशी रौतेला 28 साल की हैं। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह 19 साल के हैं। ऋषभ पंत की उम्र की बात करें तो अभी 24 साल के हैं। कई यूजर्स तीनों का नाम साथ जोड़ते हुए लव ट्रायंगल के बारे में बात कर रहे हैं।

10 घंटे इंतजार किया एक्ट्रेस ने

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की अनबन पर बात करें तो एक समय पर दोनों के डेट करने की अफवाहें थीं। इन्हें पंत ने खारिज कर दिया था. हालांकि अपने रीसेंट इंटरव्यू में उर्वशी ने किसी मिस्टर आरपी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उस शख्स ने एक होटल में 10 घंटे उनका इंतजार किया था। उर्वशी के इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने के बाद पंत ने इंस्टा पोस्ट करते हुए इशारो में कहा था कि ‘दीदी’ को उनका पीछा छोड़ देना चाहिए। वहीं उर्वशी ने जवाब में बिना नाम लिया कहा था कि ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलने पर ध्यान देना चाहिए।